Bihar News: देश की शरहदों की रक्षा करते हुए नवगछिया के लाल ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है. सेना के जवान कश्मीर के नोशेरा सैक्टर में तैनात था. शहीद सेना जवान भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के पछियारी टोला डीमाहा निवासी चंद्रदेव प्रसाद यादव के पुत्र हवलदार संतोष कुमार थे. गांव में सेना के जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच बजे युनिट से सेना के पदाधिकारियों का फोन आया था कि संतोष कुमार शहीद हो गए.
बताया गया कि संतोष यादव की तैनाती कश्मीर के संवेदनशील नौशेरा सेक्टर में थी. बुधवार की रात करीब एक बजे सेना के द्वारा चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान वे अपने दश्ते के साथ थे. इसी दौरान संतोष यादव को गोली लग गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. भाई देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं उनके शहादत पर हमें गर्व है.
संतोष कुमार ने वर्ष 2012 में नौकड़ी ज्वाइन किया था. दो माह पूर्व पूर्व वे छुट्टी लेकर घर आए थे. रात्रि आठ बजे भी भाई अभिनव कुमार ने संतोष को फोन किया था. संतोष ने कहा कि अभी आप फोन रखिए जरूरी आपरेशन में जा रहा हूं. उसके पश्चात सुबह छह बजे शहीद की सूचना पदाधिकारियों ने दिया.
संतोष कुमार की शादी वर्ष 2007 में पिरपैती के बकिया दियारा में साधना कुमारी से हुई थी. संतोष को तीन पुत्री एक पुत्र है. बड़ी पुत्री सीबीएससी बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. दीप्ती 11 वर्ष की, इशिका नो वर्ष की पुत्र लक्ष्य चार वर्ष का है. साधना कुमारी बच्चों के साथ भागलपुर में ही रहती हैं. सभी बच्चे निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं.