11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: निजी हाथों में सौंपे जायेंगे मालदा रेल डिवीजन के सभी स्टेशनों के पूछताछ केंद्र, अब टीटीई सिर्फ करेंगे चेकिंग का कार्य

Bihar News: मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के सभी पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में सौंपा जाएगा.

Bihar News: ललित किशोर मिश्र, भागलपुर. मालदा रेल डिवीजन के भागलपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के सभी पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है. डिवीजन की ओर से मुख्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित करने के बाद एजेंसी चयन का काम सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में शुरू किया गया है. कहा जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर 2024 में भागलपुर सहित सभी स्टेशनों पर निडी एजेंसी के कर्मी बैठने लगेंगे.

फिलहाल टीटीई की लगती है पूछताछ केंद्रों पर ड्यूटी

फिलहाल पूछताछ केंद्रों पर यात्रियों को ट्रेन समेत अन्य जानकारी टीटीई के द्वारा की जाती है. केंद्र में दो से तीन टीटीई की ड्यूटी पूछताछ केंद्र पर रहती है. जिस वजह से टिकट चेकिंग में टीटीई की कमी रहती है. कई स्टेशनों पर टीटीई की कमी पहले से ही है. बताया जा रहा है कि इसी समस्या के निदान के लिए डिवीजन की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.

एजेंसी के काम शुरू करने पर टीटीई सिर्फ चेकिंग का कार्य करेंगे

एजेंसी चयन के बाद उसके कर्मी जब पूछताछ केंद्र पर बैठने लगेंगे तब वहां ड्यूटी करने वाले टीटीई मुक्त हो जायेंगे. फिर इन टीटीई को टिकट चेकिंग में लगाया जायेगा. अभी भागलपुर में टीटीई के कई पद रिक्त हैं. फिलहाल यहां टीटीई की संख्या 76 है. यहां पुराना सृजित पद 78 है. पद सृजन के बाद से यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ी है. जाहिर है, ऐसे में समुचित ढंग से टिकट चेकिंग का काम नहीं हो पाता है.

Also Read: Bihar News: डॉ बेचन की आलोचनात्मक टिप्पणी भी हुआ करती थी लालित्यपूर्ण, कवि सम्मेलन में साहित्यकारों का हुआ जुटान

मालदा रेल डिवीजन सीनियर डीसीएम सुदेब भट्टाचार्या ने कहा कि मालदा डिवीजन की ओर से एजेंसी चयन का काम शुरू कर दिया है. सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर से निजी एजेंसी के कर्मचारी पूछताछ केंद्र पर बैठने लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें