Bihar News: भागलपुर के सीसी मुखर्जी रोड स्थित सेल्स-टैक्स के आंचलिक कार्यालय के कंप्यूटर रूम में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस घटना में कंप्यूटर रूम में रखे सेल्स-टैक्स से संबंधित कई विभागों की फाइलें, कंप्यूटर व टेबल कुर्सी समेत कई चीजें जलकर राख हो गई.
राहगीरों ने दी अग्निशमन विभाग को जानकारी
आज (शनिवार) सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे लोगों की नजर इस ऑफिस पर पड़ी तो देखा कि यहां आग लगी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. ऑफिस परिसर में रहने वाले कर्मियों को आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.
दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में कितने की क्षति हुई है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही विभाग के पदाधिकारी भी पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस घटना को लेकर पदाधिकारियों ने गहन विमर्श किया. बता दें कि यहां विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से जुड़े खर्च का ब्यौरा जमा था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कई महत्वपूर्ण फाइलें जली
भागलपुर आंचलिक कार्यालय के राज्य कर आयुक्त गोपाल अग्रवाल ने कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कंप्यूटर रूम में आग लग गयी. आग लगने से कई फाइलें जल गई. इनमें कई फाइलें महत्वपूर्ण थी, तो कई सामान्य फाइलें थी. अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें: Special Train: बिहार के इन स्टेशनों से दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जारी हुआ टाइम टेबल

