10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: बिहार में गंगा का तांडव जारी, रौद्र लहरों में समा गए 30 घर, जान बचा कर भागे लोग

Bihar Flood Alert: भागलपुर के नवगछिया स्थित इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा ने तबाही मचा दी. तेज कटाव के कारण 22 करोड़ की लागत से बना बोल्डर क्रेटिंग सुरक्षा बांध ढह गया, जिससे दो दर्जन से ज्यादा घर लहरों में समा गए. हालात इतने बिगड़े कि लोगों को जान बचाने के लिए गांव छोड़कर भागना पड़ा.

Bihar Flood Alert: भागलपुर के नवगछिया में इस्माईलपुर-बिंद टोली गंगा तटबंध पर स्पर नंबर 8 और 9 के बीच करीब 300 से 350 मीटर का हिस्सा तेज धारा में बह गया. सोमवार दोपहर करीब 1 बजे, गांव को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा दो ठेकेदारों से 22 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया बोल्डर क्रेटिंग ढह गया, जिससे यह कटाव शुरू हुआ. इसके चलते दो दर्जन से ज्यादा घर गंगा में समा गए. हालात इतने भयावह थे कि लोग जान बचाने के लिए भाग निकले और घर का सारा सामान भी पानी में बह गया.

बचाव में जुटी टीम

सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और गोपालपुर थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कटाव में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना शुरू किया. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई. अनवर जमील और विशेषज्ञ ई. गोपाल चंद्र झा ने बालू भरी बोरियां डालने की कोशिश की, लेकिन बाढ़ पीड़ितों के सामान, मवेशियों और भीड़ के कारण काम तेजी से आगे नहीं बढ़ सका.

शाम होते ही तटबंध का बड़ा हिस्सा ढहा…

शाम के वक्त स्पर नंबर 9 के पास तटबंध में दरार आई. जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अभियंता, एसडीओ और एसडीआरएफ अधिकारी मौके पर डटे हैं, जबकि एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है.

लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया


देर शाम एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर करीब 25-30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके अलावा पीड़ितों के लिए तिनटंगा करारी स्कूल में सामुदायिक रसोई लगाकर खाने की व्यवस्था की गई है. तटबंध पर हो रहे कटाव को देखकर लोगों में दहशत का माहौल है.

सैदपुर दुर्गा मंदिर के पास पानी का बहाव हुआ तेज

सोमवार सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर दुर्गा मंदिर के पास नवनिर्मित सड़क और पुलिया टूटने से पानी का बहाव मंदिर की सीढ़ियों और शिव मंदिर के पास तेज हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर जल संसाधन विभाग ने बालू भरी बोरियां डालकर स्थिति संभालने की कोशिश की. वहीं, ग्रामीणों ने पानी की धारा मोड़ने के लिए पेड़ डालकर प्रयास किया. बताया जाता है कि सैदपुर दुर्गा मंदिर का निर्माण पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.

तेज कटाव से बिंद टोली में हड़कंप..

नवगछिया के बिंद टोली गांव में गंगा का कटाव इतना तेज हो गया कि 400-500 मीटर का हिस्सा नदी में समा गया. जल मीनार, आंगनबाड़ी भवन और कई घर बह गए. लोग सिर्फ जरूरी सामान निकाल पाए, कई को चौकी-खटिया और बाकी सामान छोड़कर भागना पड़ा. अंचलाधिकारी ने राहत कार्य शुरू करने की बात कही, जबकि एसडीओ ने जल संसाधन विभाग को फ्लड फाइटिंग शुरू करने का आदेश दिया. भीड़ के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आई. एसडीओ के निर्देश पर एनडीआरएफ ने पहुंचकर करीब 30 लोगों को सुरक्षित निकाला. कटाव की रफ्तार को देखते हुए आशंका है कि अगर तटबंध पूरी तरह टूट गया तो गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के कई गांव डूब सकते हैं.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Patna News: पटना होगा चकाचक, रोड पर फेंकते दिखेंगे कचरा तो देना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना, एक्शन में नगर निगम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel