27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर: मेले में लड़कियों के साथ छेड़खानी का विरोध किया, तो गंवानी पड़ी जान, जाने पूरी बात…

यज्ञ मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे मनचले युवकों का विरोध करना पिन्टू कुमार मंडल (16) को महंगा पड़ गया. मनचले युवकों ने चाकू उसके सीने में उतार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसका एक दोस्त पुरुषोत्तम मंडल को मनचले युवकों ने इस कदर पीटा कि वह मायागंज अस्पताल में भर्ती है.

भागलपुर: पक्कीसराय के चैती दुर्गा स्थान में चल रहे यज्ञ मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे मनचले युवकों का विरोध करना आमापुर के सूजो मंडल के पुत्र पिन्टू कुमार मंडल (16) को महंगा पड़ गया. मनचले युवकों ने चाकू उसके सीने में उतार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसका एक दोस्त पुरुषोत्तम मंडल को मनचले युवकों ने इस कदर पीटा कि वह मायागंज अस्पताल में भर्ती है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार घटना शनिवार रात पौने बारह बजे की है. चैती दुर्गा स्थान पक्कीसराय में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मी-नारायण यज्ञ का समापन हो गया था, लेकिन मेला लगा था. मेला देखने आमापुर का पिंटू कुमार मंडल अपने मित्र पुरुषोत्तम सहित चार दोस्तों के साथ यज्ञ स्थल पहुंचा. मेले में घूमने के दौरान झूले के पास देखा कि कुछ मनचले युवक लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे. पिंटू और उसके मित्रों को यह अच्छा नहीं लगा. उन्होंने इसका विरोध किया, तो मनचले युवकों का समूह पिंटू और पुरुषोत्तम से मारपीट करने लगे.

मायागंज अस्पताल में चल रहा है पुरुषोत्तम का इलाज

एक युवक ने पिंटू के सीने व पेट के बीच चाकू घोंप दिया, जिससे वह गिर कर छटपटाने लगा. पुरुषोत्तम को लात-मुक्के से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिंटू के अन्य दोस्त भी पिटे, लेकिन वह वहां से भागने में सफल रहे. उनमें से एक ने पिंटू के भाई बादल को फोन कर सूचना दी कि पिंटू को चाकू घोंप कर जान मार दिया है. सूचना पाकर परिवार के लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचे. मारपीट को देखकर मेले के अन्य लोगों ने घोघा थाने को इसकी सूचना दी. घोघा थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे, तब तक घटना को अंजाम देने वाले युवकों का समूह वहां से फरार हो गया था. पिंटू और पुरुषोत्तम दोनों को मायागंज अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन पिंटू दम तोड़ चुका था. पुरुषोत्तम को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया.

Also Read: मोतिहारी: कस्टम अधिकारी बनकर पटना के प्रॉपर्टी डीलर से 30 लाख की छिनतई बस से रक्सौल जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर
अपराधी युवकों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

रात में ही कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह, घोघा थाना प्रभारी, रसलपुर थाना, बजरा टीम पहुंची और उनके निर्देश पर अपराधी युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. सारे युवक अन्य ठिकाने पर छिप गये थे. अल सुबह कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया. इधर देर शाम घोघा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई के आवेदन पर छह नामजद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

रो-रोकर मां का बुरा हाल

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद खून से सने बेटे को देख कर मां शोभा देवी छाती पीट कर विलाप करने लगी. पिंटू और उसका भाई बड़ी मुश्किल से ईंट भट्टे में काम करके घर चलाते थे. चूंकि मेले में सरेआम मारपीट हुई थी. सभी लोग मारने वाले लड़कों को पहचानते हैं, परंतु कोई नाम लेना नहीं चाहता. सुबह से ही घोघा के हर चौक-चौराहे पर इस हत्या की चर्चा हो रही है. घोघा पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें