भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 वन डे ट्राफी में शुक्रवार को भागलपुर की टीम ने जमुई को पराजित कर दिया है. आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा है. टॉस जीत कर जमुई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रनों का लक्ष्य रखा. सचिन कुमार ने 24 व विशाल कुमार ने 22 रन बनाये. गेंदबाजी में भागलपुर की ओर से सचिन ने चार, रिजवान ने तीन व शुभम ने दो विकेट अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 39.1 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया. भागलपुर की ओर से अमन ने 37, राकेश कुमार ने 34 रन जोड़े. जमुई की ओर से गेंदबाजी में अमन ने चार, शुभम ने दो और काव्या ने दो विकेट चटकायें. निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के मनोहर कुमार, राघव ठाकुर थे. स्कोरर की भूमिका में अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे. 22 मार्च को जमुई और मुंगेर के बीच मुकाबला होना है. आयोजन में बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, डाॅ विश्वनाथ, टीम फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अर्जुन कुमार, बीसीए ऑब्जर्वर मो रहमतुल्लाह, सचिव प्रो मनोज कुमार, मो मेहताब मेहंदी, करूण सिंह इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

