Bihar Suicide News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने बीबी बोस पार्क स्थित फल के गोदाम में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला. मृतक की पहचान मिरजानहाट स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय विक्की साह के रूप में की गयी जो अपने पिता के घंटाघर स्थित खुदरा फल दुकान पर उनका सहयोग करता था.
सुसाइड नोट पर उठ रहे सवाल
विक्की फल का होलसेल कारोबार भी करता था. पुलिस और एफएसएल टीम ने एक सुसाइड नोट भी मौके पर से बरामद किया है जिसमें पारिवारिक कलह के साथ कर्ज की वजह से डिप्रेशन में होने की बात लिखी गयी है. हालांकि परिजनों का दावा है कि विक्की से जबरन किसी ने सुसाइड नोट लिखवाया और उसकी हत्या कर दी.
सुसाइड नोट में क्या लिखा है?
‘मैं विक्की कुमार साह सुसाइड कर रहा हूं. मेरी लाइफ में मेरे शादी के बाद से कुछ सही नहीं चल रहा है. मेरे ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो चुका है. इसी कारण मैं डिप्रेशन में चला गया हूं. कृपया मेरे मरने के बाद किसी को कोई परेशान ना करे. मैं अपनी इच्छा से सुसाइड कर रहा हूं. ना मुझे मेरी जिंदगी में प्यार मिला. ना मैं किसी के साथ निभा सका, हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा. इस बारे में मकान मालिक को आपके विक्की का भी कोई खबर नहीं है. कृपया पुलिस प्रशासन से निवेदन है वो किसी को परेशान ना करे. मैं अपनी इच्छा से खुद को खत्म कर रहा हूं. मम्मी पापा हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा. मैने एक बीमा किया है जिसका बॉंड पेपर सुधा डेयरी में है.’
विक्की के पास रहता था दो मोबाइल, एक ही मिला
विक्की के पिता और भाई ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि विक्की के पास दो मोबाइल था. इनमें एक मोबाइल गायब है. बरामद सुसाइड नोट पर भी सवाल उठाते उन्होंने कहा कि जिस तरह सुसाइड नोट लिखा गया है विक्की से किसी के द्वारा जबरन लिखवाया गया है. कारोबार बढ़िया चल रहा था. सुसाइड नोट में कर्ज के संबंध में स्पष्ट उल्लेख नहीं है. यह बात सही है कि विक्की का पत्नी से नहीं बनता था. उन्होंने मामले की हत्या की बिंदु पर जांच करने की बात कही.
बोले थानाध्यक्ष…
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतारा जा चुका था. घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से करायी गयी है. विक्की के मोबाइल के कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. विक्की और उसकी पत्नी के बीच कुछ विवाद को लेकर कुछ जानकारी दी गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इंस्पेक्टर केएनके सिंह, थानाध्यक्ष, जोगसर.