रंगकर्म जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले भागलपुर रंग महोत्सव 2025 की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई. बैठक बूढ़ानाथ चौक स्थित एक स्कूल परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के वरीय सदस्य डॉ महेश राय ने की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार के साथ मणिपुर, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से आने वाले कलाकारों का विशेष सम्मान किया जाएगा. समिति ने कहा कि इस बार प्रयास रहेगा कि शहर और गांव के कलाकारों को तीनों दिन मंचीय प्रस्तुति के साथ-साथ रंग जुलूस में भी शामिल किया जाए. सदस्यों ने युवा महोत्सव में रंगमंच को स्थान नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए प्रस्ताव पारित किया कि इस वर्ष भी पूर्व की तरह नाटक को उचित जगह दी जाए. डॉ महेश राय ने कहा कि भागलपुर रंग महोत्सव वर्ष 2012 से राष्ट्रीय एकता का जीवंत प्रतीक रहा है. इस वर्ष विभिन्न भारतीय भाषाओं में सामाजिक सरोकार से जुड़े नाटकों का मंचन होगा, जिसका साक्षी भागलपुर बनेगा. उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी से सहयोग की अपील की. बैठक में महबूब आलम, तरुण किरण, सुमन सोनी, प्रकाश चौधरी, तरुण घोष, कौशल किशोर सिंह, राजेश झा, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, तकी अहमद जावेद, साधना मिश्रा, डॉ वसीम राजा, सचिदानंद किरण, सत्येंद्र भास्कर, शांतनू गांगूली, मनोज पंडित, रवि सिंह, जयनंद, दीपक कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन कार्यक्रम निदेशक कपिल देव रंग ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

