26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर में आकस्मिक फसल योजना के तहत 15 सितंबर चलेगा बीज वितरण कार्यक्रम, किसान ऐसे उठाएं योजना का लाभ

आकस्मिक फसल योजना में बीज वितरण को लेकर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 5577 किसानों द्वारा 391.77 क्विंटल बीज के लिए आवेदन किया गया है. कृषि समन्वयकों द्वारा 3635 किसानों के लिए 233.86 क्विंटल बीज के आवेदनों को स्वीकृत किया गया है.

भागलपुर: जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने गुरुवार को जिले में अनियमित मानसून के कारण डीजल अनुदान वितरण व आकस्मिक फसल बीज वितरण की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जिले में डीजल अनुदान से सबंधित 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें कृषि समन्वयक द्वारा 5948 आवेदन स्वीकृत 5855 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया. कृषि समन्वयक के पास 1197 आवेदन अबतक लंबित है.

5449 आवेदन किये किये गए स्वीकृत

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से 5449 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं, जबकि 423 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया. 76 आवेदन लंबित हैं. सभी समन्वयकों को ससमय आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

बीज वितरण के लिए 5577 किसानों ने किया है आवेदन

वहीं, आकस्मिक फसल योजना में बीज वितरण को लेकर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 5577 किसानों द्वारा 391.77 क्विंटल बीज के लिए आवेदन किया गया है. कृषि समन्वयकों द्वारा 3635 किसानों के लिए 233.86 क्विंटल बीज के आवेदनों को स्वीकृत किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा 3550 किसानों के आवेदन 230.03 क्विंटल बीज के लिए स्वीकृत किया गया. 373 किसानों के बीच 24.16 क्विंटल बीज का वितरण किया गया. आकस्मिक फसल योजना में अरहर, मक्का व उड़द के बीज की प्राप्ति हुई है, जिनका वितरण कराया जा रहा है. बीज वितरण कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें