10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बेगूसराय की टीम को हराकर भागलपुर सेमीफाइनल में

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित बीसीए मेंस सीनियर वन-डे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर अंगिका जोन चैंपियन ने बेगूसराय को 54 रनों से पराजित कर दिया

भागलपुर.

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित बीसीए मेंस सीनियर वन-डे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर अंगिका जोन चैंपियन ने बेगूसराय को 54 रनों से पराजित कर दिया. टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ की कप्तानी में खेला गया. मालूम हो कि 23 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला गोपालगंज में होगा.

बेगूसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भागलपुर ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 49.1 ओवर में 251 रन बनाये. भागलपुर की ओर से सचिन भारद्वाज ने 12, मयंक चौधरी ने 20, बासुकीनाथ ने 33, रक्षेद्र रुद्रा ने 50, सूर्यवंश ने 70, सचिन कुमार ने 19, अमित कुमार ने 22 रन बनाये. 16 एक्स्ट्रा रन बने. बेगूसराय की ओर से अनिकेत, अभिषेक और आयुष ने एक-एक, अतुल व पृथ्वी ने दो-दो व निशित ने तीन विकेट चठखाये. जवाब में बेगूसराय की टीम 43.1 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट हो गयी. शिवम ने 10, पृथ्वी राज ने 29, अतुल प्रकाश ने 61, निशित ने 26, दानिश आलम ने 17, गुलशन ने 19, युवराज यादव ने 15 रन बनाये. अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने. भागलपुर की ओर से अंकुश, चंदन राय और भानू कुमार ने एक-एक, अभिषेक और सूर्यवंश ने दो-दो व सचिन ने तीन विकेट अपने नाम किया. विजेता टीम के सूर्यवंश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर अभिषेक तिवारी ने प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel