16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल रन, DRM ने बतायी ट्रेन की खासियत…

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुक्रवार को हुआ. भागलपुर जंक्शन से इस ट्रेन को रवाना किया गया. जानिए क्या बोले डीआरएम...

ललित किशोर मिश्र: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhagalpur Howrah Vande Bharat Express) का ट्रायल रन आज शुक्रवार को किया गया. इसके लिए गुरुवार की रात 12:25 बजे यह ट्रेन हावड़ा से रवाना हुई और ट्रायल रन के लिए शुक्रवार की सुबह भागलपुर जंक्शन पर पहुंची थी. रास्त में कई जगहों पर ट्रेन को रेल ट्रैफिक की वजह से रोका भी गया था जिसकी वजह से ट्रेन थोड़ी लेट हुई और सुबह 7 बजे भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची.ट्रेन में एक , एक मुख्य चालक, एक सहायक चालक, तीन लोग इलेर्क्टिशन व ट्रेन मेंटेनेंस के लिए पांच कर्मी थे. डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारियों के साथ ट्रायल रन के लिए वंदे भारत को रवाना किया गया.

ट्रेन आने पर छ नंबर प्लेटफॉर्म पर प्रवेश पर थी रोक

भागलपुर जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन के आने पर छह नंबर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी. इस प्लेटफॉम पर किसी भी बाहरी व यात्रियों के प्रवेश पर रोक थी. पूरे प्लेटफॉर्म को खाली रखा गया था. स्टेशन के आधे भाग को रस्सी से बांध कर बैरिकेडिंग की गयी थी. प्लेटफॉर्म पर ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगाया जा रहा था. ताकि यात्रियों को पानी मिल सके.

ALSO READ: बिहार में डेंगू के 81 नए मरीज मिले, पिछले दो साल के आंकड़े बता रहे अब और गहरा सकता है संकट…

ट्रायल के पहले स्टेशन का डीआरएम ने लिया जायजा

डिवीजन से स्पेशल ट्रेन से भागलपुर पहुंचे डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह को लेकर जंक्शन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बन रहे पंडाल का भी जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने मंच के बगल में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था को लेकर बात की,और मंच के सामने उन्हें बैठाने का निर्देश दिया.

भागलपुर का ट्रेन मैनेजर व हावड़ा के थे चालक

ट्रायल के दिन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए भागलपुर के बुढ़ानाथ चौक के पास रहने वाले सुदामा दास ट्रेन में थे. वहीं हावड़ा से चालक शरत सोरेन व सहायक चालक एम के विश्वास इस ट्रेन को लेकर आए. ट्रेन मैनेजर सुदामा दास ने कहा कि बहुत खुशी उन्हें है. आज सुखद पल है. कहा कि इसके पहले अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी लेकर गये हैं. वहीं हावड़ा से आये चालक शरत सोरेन ने कहा कि पहली बार ट्रेन लेकर भागलपुर आया हूं. इसके पहले भी हावड़ा से मालदा तक वंदे भारत ट्रेन को मैनें लाया है.

ट्रेन आने पर की गयी सफाई

ट्रेन आने पर भागलपुर में सभी कोच की सफाई की गयी. रेल कर्मियों द्वारा व हावड़ा से आये मेंटेनेंस कर्मियों द्वारा काम किया जा रहा था. सफाई कर्मी ट्रेन के भीतर कोच के अंदर सीट से लेकर टॉयलेट की सफाई करते देखे गये. कुछ कर्मी ट्रेन के बाहरी हिस्सों की सफाई कर रहे थे.

रेल अधिकारी, कर्मी से लेकर कई लोगों ने ली सेल्फी, ट्रेन से सटकर खिचाई फोटो

ट्रेन आने के बाद इस ट्रेन के साथ फोटो खीचने से लेकर सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी. रेल अधिकारी से लेकर कर्मी, व कुछ लोग भी ट्रेन के साथ फोटो खिचाते देखे गये. भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों ने डीआरएम को एक ज्ञापन भी दिया व ट्रेन के साथ सेल्फी भी लिये.

डीआरएम ने बतायी वंदे भारत की खासियत

ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में मौजूद डीआरएम मालदा मनीष कुमार गुप्ता ने वंदे भारत की खासियत बतायी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में काफी खूबियां हैं. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है. यह काफी सुरक्षित है. 110 की स्पीड में भी यह रफ्तार महसूस नहीं होने देती. चारो दिशाओं में कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए एंटी कोलिजन डिवाइस यानी कवच दी गयी है. डीआरएम ने कहा कि ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे और बढ़ेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel