8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी धूप में इलाज कराने उमड़े मरीज, पानी के लिए भटके

भीषण गर्मी व उमस के बीच मंगलवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी

– मायागंज व सदर अस्पताल के काउंटरों पर लगी रही लंबी कतारें वरीय संवाददाता, भागलपुर भीषण गर्मी व उमस के बीच मंगलवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों व आसपास के जिलों से कड़ी धूप में इलाज के लिए पहुंचे थे. रास्तें में गर्मी से परेशान होकर जैसे ही ओपीडी भवन में घुसे, यहां पर भीड़ के कारण पहले ही उमस जैसा माहौल था. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों लंबी कतार में खड़ रहने से मरीजों व परिजनों की हालत पस्त हो गयी. लोग पसीने से लथपथ नजर आये. पर्ची कटाने के बाद भी मरीजों को डॉक्टर चेंबर, पैथोलॉजी जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व दवा के लिए बार-बार कतार में लगना पड़ गया. रजिस्ट्रेशन काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में दो हजार से अधिक मरीजों ने अपना इलाज कराया. यही स्थिति सदर अस्पताल में भी रही. कड़ी धूप के बीच मरीज व उनके परिजन अपना इलाज कराते रहे. ओपीडी समेत अस्पताल के अन्य वार्ड में पानी के लिए भी लोग इधर-उधर भटकते रहे. डीएम के इंतजार में सतर्क रहे कर्मी : मंगलवार को सुबह 10 बजे डीएम अस्पताल में घोघा सड़क हादसे में घायल व उनके परिजनों से मिलने आने वाले थे. वहीं डीएम द्वारा अस्पताल के निरीक्षण की भी बात कही जा रही थी. डीएम के इंतजार में सभी डॉक्टर व कर्मी पूरे ड्रेस में नजर आये. सभी अपनी ड्यूटी पर तैनात व सतर्क दिखे. हालांकि डीएम के नहीं आने से स्थिति पूर्व की तरह सामान्य हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें