बिहार के भागलपुर से झारखंड के हंसडीहा के बीच फोरलेन सड़क (Bhagalpur Hansdiha Four Lane) बनने वाली है. इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. ढाका मोड़ से भेलजोर तक फोरलेन निर्माण का डीपीआर तैयार हो गया है. इस सड़क प्रोजेक्ट के पहले फेज के टेंडर की प्रक्रिया पूर्व में ही अपनायी जा चुकी है और भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है. वहीं दूसरे फेज का डीपीआर भी अब तैयार हो चुका है.
ढाका मोड़ से भेलजोर तक फोरलेन निर्माण का डीपीआर तैयार
भागलपुर से हंसडीहा के बीच दूसरे चरण ढाका मोड़ से भेलजोर पुल तक फोरलेन बनाने की भी कवायद शुरू हो गयी है. इस हिस्से में बनने वाले फोरलेन का डीपीआर एनएच विभाग तैयार कर लिया है. विभाग ने इस डीपीआर को मंजूरी के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली को भी भेज दिया है. यह 1000 करोड़ की राशि का डीपीआर है.
पहले फेज में अब जमीन अधिग्रहण होना बाकि
पहले चरण में भागलपुर से ढाका मोड़ तक सड़क बनेगी. इस फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्व से ही अपनायी जा रही है. सिर्फ जमीन अधिग्रहण होना बाकी है. इसके होते ही निविदा खोलकर कार्य एजेंसी बहाल कर ली जायेगी. पहले चरण के फोरलेन निर्माण पर करीब 973 करोड़ खर्च होंगे. दोनों चरण के फोरलेन निर्माण पर की योजना 1973 करोड़ रुपये की है.
भागलपुर-देवघर का सफर होगा आसान
भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क बनने से बिहार-झारखंड के बीच का सफर आसान हो जाएगा. भागलपुर से देवघर जाने में भी कम समय खर्च होगा. खासकर इस सड़क पर जाम की जो वर्तमान समस्या रोजाना आती है उससे लोगों को मुक्ति मिलेगी. हंसडीहा से देवघर तक भी एक फोरलेन बनना है. भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन बनने पर देवघर तक जाने में सहूलियत होगी.
कार्यपालक अभियंता बोले
भागलपुर-हंसडीह के दूसरे पैकेज में बनने वाले फोरलेन का डीपीआर बन गया है. स्वीकृति के लिए मिनिस्ट्री भी भेज दी गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर