27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Green Zone : पानी के बगैर सूख गये पौधे, डॉल्फिन के पास फव्वारा भी बंद

स्मार्ट सिटी ने भागलपुर पथ परिवहन निगम के मुख्य द्वार से लेकर माउंट कार्मेल स्कूल तक ग्रीन जोन बनाया है.

Bhagalpur Green Zone : भागलपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पथ परिवहन निगम के मुख्य गेट के आगे से माउंट कार्मेल स्कूल तक के एरिया को ग्रीन जोन घोषित किया था. ग्रीन जोन बनाने का काम भी हुआ, मगर उचित रखरखाव के बिना ग्रीन जोन एरिया हरा-भरा होने से पहले उजड़ने लगा है. सड़क के किनारे लगाये गये गेबियन व उसमें लगे पौधे में पानी तक नहीं दिया जा रहा है. नतीजा यह है लगे पौधे सूख गये हैं, तो कुछ गेबियन में पौधे तक नहीं हैं.

चिलचिलाती धूप में भी नहीं दिया जा रहा पौधे में पानी

चिलचिलाती धूप में सड़क के दोनों तरफ लगे पौधे में पानी तक नहीं दिया जा रहा है. पिछले तीन से चार माह से इन पौधे में पानी नहीं दिया जा रहा है. जब पौधा लगाया गया था तो ठंड के महीने में भी टैंकर से पाइप के द्वारा पानी पटाया जाता था. लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. जिससे जो हरे पौधे भी हैं वो भी बिना पानी के मुरझाये जैसे लगते हैं. जब कि इस ओर से नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी के अधिकारी आते-जाते हैं.

डॉल्फिन के पास का फव्वारा भी बंद

माउंट कार्मेल स्कूल के पास बना डॉल्फिन स्थल पर चारों ओर फव्वारा लगाया गया है. ताकि रात में फव्वारा को चलाया जाये और आने-जाने वाले लोग इसका आनंद लें. लेकिन इसके कुछ दिन चलने के बाद इसे बंद कर दिया. अगर इसे खोला जायेगा तो लोगों को रात में अच्छा लगेगा.

न गार्ड की तैनाती न ही लगा कूड़ेदान

ग्रीन जोन में गार्ड की तैनाती की बात कही गयी थी, लेकिन गार्ड की तैनाती नहीं हुई. इस एरिया में एक भी कूड़ादान तक नहीं है. मौके को देखने के बाद लगता है इस क्षेत्र की समुचित सफाई नहीं हो रही है.

Also Read : भागलपुर में 365 दिनी सहजन की खेती शुरू, किसानों को मिल रहा है बढ़ावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें