19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: भागलपुर में यहां 3 घंटे में 30 घर ढहकर गंगा में समाए, खुद मकान तोड़कर गांव से जाने लगे लोग

Bihar Flood: भागलपुर के नवगछिया में है ज्ञानीदास टोला. जहां भीषण कटाव की मार लोग झेल रहे हैं. तीन घंटे में तीस लोगों के घर नदी में समा गए. लोग खुद अपने घरों को तोड़कर अब दूसरे जगह जा रहे हैं.

Bihar Flood: भागलपुर जिले के नवगछिया में है रंगरा प्रखंड. यहां के तिनटंगा में ज्ञानीदास टोला के लोग कटाव की मार से तबाह हैं. गंगा नदी यहां घर-मकान जमीन सबकुछ निगलते हुए बढ़ रही है. रविवार को तीन घंटे में 30 लोगों के घर कटकर नदी में समा गए. लोग अब अपने घरों को खुद तोड़कर दूसरी जगह शरण ले रहे हैं.

मकान और जलमीनार भी ढहकर गिरे

ज्ञानीदास टोला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं. कहीं जलमीनार तो कहीं मकान ताश के पत्ते की तरह भरभराकर गंगा में समा गए.

ALSO READ: Video: भागलपुर में नाव से ऑफिस जाने लगे VC और रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी में भी घुसा गंगा का पानी

Copy Of Add A Heading 2025 08 11T190532.336
Video: भागलपुर में यहां 3 घंटे में 30 घर ढहकर गंगा में समाए, खुद मकान तोड़कर गांव से जाने लगे लोग 3

कब कौन बेघर हो जाए, सता रहा लोगों को भय

इस टोले के लोग रात भर जागकर ही समय काट रहे हैं. कब किसके मकान का नंबर आ जाए और वो बेघर हो जाए, कोई नहीं जानता.

3 घंटे में 30 लोगों के घर नदी में ढहकर गिरे

ग्रामीण विनोद मंडल ने बताया कि देखते ही देखते बलराम मंडल, गंगा मंडल, शंभु मंडल, सीरो मंडल, रामदास मंडल, नंदकिशोर मंडल सहित 30 लोगों का घर कटकर गंगा नदी में समा गया. रोशन मंडल, गुलाब मंडल, ललन मंडल, बूधो मंडल, मनोज मुखिया सहित 50 लोगों का घर कटाव के मुहाने पर है. इन लोगों का घर कभी भी कट कर गंगा नदी में समा सकता है. जिन लोगों का घर कटाव के मुहाने पर वह लोग अपना घर स्वयं तोड़ रहे है. घर तोड़ कर ईंट, सरिया व अन्य सामान सुरक्षित जगह पहुंच रहे हैं.

सामुदायिक किचन में खाना खा रहे ग्रामीण

कटाव की जानकारी पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, सीओ आशीष कुमार ज्ञानीदास टोला पहुंच कटाव पीड़ित का जायजा लिया. कटाव पीड़ित के लिए तीन जगहों उसरेहिया, ज्ञानीदासटोला मध्य विद्यालय दुर्गा स्थान में सामुदायिक किचन खोला गया है. इन जगहों पर पीड़ित परिवारों को पका भोजन दो समय खिलाया जायेगा. कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग फ्लड फाइटिंग के तहत कार्य करवा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel