इंजीनियरिंग कॉलेज में जोन स्तर पर वार्षिक खेल महोत्सव उमंग सह एथलेटिक्स मीट गुरुवार से शुरू हो गया. इसमें भागलपुर व बांका के इंजीनियरिंग कॉलेज के खिलाड़ी शामिल हुए. पहले दिन हुए मुकाबले में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की पुरुष व महिला कबड्डी टीम बांका को हराकर विजेता बनी. पुरुष वालीबॉल में भी भागलपुर की टीम विजेता रही. जबकि महिला वर्ग में बांका की वालीबॉल टीम जीत दर्ज करायी.
इससे पहले भागलपुर प्रमंडल आयुक्त अवनीश कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. खिलाड़ियों ने मशाल प्रज्ज्वलित किया. गुब्बारे उड़ाकर समारोह की शुरुआत हुई. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जरूरी है. खेल के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. ईमानदारी से अपने लक्ष्य को फोकस करे. उन्होंने खेलों के मूल्य, निष्पक्ष खेल की आवश्यकता एवं खिलाड़ियों में खेल भावना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने मरीन ड्राइव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की. कहा कि मुंगेर और आसपास के क्षेत्रों में समान परियोजनाओं का उल्लेख किया. कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरएम तुगनायत ने किया. कहा कि खेल अनुशासित बनाता है. खेलते समय सच्ची खेल भावना का पालन करना चाहिए. साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. वहीं, जीईसी बांका के प्राचार्य शबीबुद्दीन ने भी खिलाड़ियों काे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

