18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित बिहार 2047 सिटीजन सर्वे में तीन लाख लोग भरेंगे फीडबैक फॉर्म

बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 से संबंधित बैठक-सह-कार्यशाला का हुआ आयोजन

वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर प्रमंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 से संबंधित एक बैठक-सह-कार्यशाला का आयोजन समीक्षा भवन में हुआ. कार्यशाला में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के प्रो बी वेंकटेश समेत भागलपुर व बांका के डीएम समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि बिहार विजन डॉक्यूमेंट 2047 का लोकार्पण 26 जनवरी 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. विजन डॉक्यूमेंट से संबंधित प्रथम चरण में विकसित बिहार 2047 सिटीजन सर्वे होगा. इस सर्वे में बिहार में प्रारंभिक लक्ष्य एक करोड़ फीडबैक निर्धारित किया गया है. भागलपुर जिला में लगभग तीन लाख फीडबैक प्राप्त करना है. इसे 15 दिसंबर 2024 से पहले पूरा करना है. इसके लिए स्थानीय नागरिकाें में जागरूकता बढ़ायी जाये. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना है. आमलोगों की इच्छा जानने का अच्छा मौका : कार्यशाला में कहा गया कि प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मी, पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी व अन्य का सहयोग चाहिए. स्थानीय लोगों को जागरूक कर फीडबैक फॉर्म भराया जायेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में जुड़ने के लिए अनुरोध किया जाये. आमलोगों की इच्छा जानने का अच्छा मौका है. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें. नागरिक अपने विचारों से नीतिगत प्राथमिकताओं को मार्गदर्शन दे सकेंगे. इस फीडबैक फॉर्म को भरने में मात्र पांच से छह मिनट का समय लगता है, जिसे कोई भी व्यक्ति आराम से भर सकता है. इस कार्यशाला में भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह समेत बांका के डीएम अंशुल कुमार व डीडीसी अंजनी कुमार, भागलपुर की सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, सहायक समाहर्ता बांका अनिरुद्ध पांडेड, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी भागलपुर प्रमंडल अनिल कुमार राय, वरीय सहायक निदेशक बिपार्ड आर्य गौतम शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel