– एकीकृत रैक लिंक की शुरुआत
वरीय संवाददाता, भागलपुर
गोड्डा-नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस और भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस के लिए एकीकृत रैक लिंक की शुरुआत की गयी है. पूर्वी रेलवे का मालदा डिवीजन रैक लिंक को एकीकृत कर एक महत्वपूर्ण उन्नयन का कार्य किया है. इस पहल से हमसफर एक्सप्रेस की आधुनिक बोगियों का उपयोग अजमेर एक्सप्रेस में किया जायेगा. 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर को हमसफर एक्सप्रेस में अपग्रेड किया जायेगा. पूरी तैयारी के साथ भागलपुर से इस सेवा की शुरुआत छह मार्च से, वहीं आठ मार्च से अजमेर से ट्रेन शुरू की जायेगी. इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा.तीन-स्तरीय वातानुकूलित कोच से संबंधित यह ट्रेन 22 कोचों के साथ चलेगी. इसके अतिरिक्त 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से जारी एलएचबी रैक को 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस के एलएचबी रूपांतरण के लिए पुन: उपयोग किया जायेगा, जो पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के जारी आधुनिकीकरण के प्रयासों का परिणाम है. सभी ट्रेनें अपने मौजूदा मार्ग, समय और स्टॉपेज के अनुसार चलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

