29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर बीईओ की बैठक आज

शैक्षणिक व्यवस्था को प्रखंड से जिला स्तर तक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को भागलपुर जिला शिक्षा विभाग के सभागार में बैठक होगी

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर. शैक्षणिक व्यवस्था को प्रखंड से जिला स्तर तक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को भागलपुर जिला शिक्षा विभाग के सभागार में बैठक होगी. बैठक दोपहर 3:00 बजे से होगी, जिसमें नगर निगम समेत जिले के 16 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 21 बिंदुओं से रूबरू कराया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सात प्रखंडों में पहले से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यरत हैं, जबकि नगर निगम सहित 10 प्रखंडों में हाल ही में जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन सभी को शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में नामांकन, ऑनलाइन उपस्थिति, स्कूल निरीक्षण, छात्र प्रगति आकलन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल होंगे.

पीएम पोषण योजना में सामग्री लागत बढ़ी, छात्रों को मिलेगा बेहतर भोजन

भागलपुर.शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत भोजन पकाने की सामग्री लागत में वृद्धि की गयी है, जो एक मई से प्रभावी होगी. इस कदम का उद्देश्य सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को बेहतर गुणवत्ता और अधिक पौष्टिक मध्याह्न भोजन प्रदान करना है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ग्रामीण (सीपीआइ-आरएल) के आधार पर हुई इस वृद्धि से बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षाओं के लिए सामग्री लागत 6.19 रुपये से बढ़कर 6.78 और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए 9.29 रुपये से बढ़कर 10.17 हो जाएगी. केंद्र सरकार इसके लिए अतिरिक्त 954 करोड़ रुपये वहन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel