23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बीएयू के वैज्ञानिक डॉ सौरव को मिला कोचरन हेनसन पुरस्कार

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सांख्यिकी, गणित व कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ सौरव गुहा को उनके शोध पत्र स्थानिक रूप से क्षेत्र स्तरीय मॉडल के अंतर्गत लघु क्षेत्र आकलन के लिए कोचरन-हेनसन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

प्रतिनिधि, सबौर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सांख्यिकी, गणित व कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ सौरव गुहा को उनके शोध पत्र स्थानिक रूप से क्षेत्र स्तरीय मॉडल के अंतर्गत लघु क्षेत्र आकलन के लिए कोचरन-हेनसन पुरस्कार के लिए चुना गया है. सर्वेक्षण सांख्यिकीविदों की अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से विकासशील देश के युवा सांख्यिकीविद द्वारा प्रस्तुत सर्वेक्षण अनुसंधान विधियों पर सर्वश्रेष्ठ पेपर के लिए हर दो साल में कोचरन-हेनसन पुरस्कार दिया जाता है. विजेता के रूप में डॉ गुहा को आगामी विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने और मान्यता प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो 05 से 09 अक्तूबर 2025 को नीदरलैंड के हेग में आयोजित होगा. साथ ही उन्हें कांग्रेस के दौरान होनेवाले पुरस्कार समारोह में एक पुरस्कार भी मिलेगा. विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में यात्रा, आवास, पंजीकरण और एक लघु पाठ्यक्रम का खर्च वहन भी संस्था ही करेगी, जिसकी राशि 1500 यूरो होगी.

कुलपति ने की डॉ सौरव गुहा के परिश्रम व सफलता की सराहना

कुलपति डॉ डीआर सिंह ने डॉ गुहा को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के परिणामस्वरूप ऐसी प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त करने और बीएयू का नाम विश्व मंच पर लाने के लिए बधाई दी. विभाग के अध्यक्ष और डीन डॉ एके साह ने डॉ गुहा के साथ विस्तार से इसकी चर्चा की और कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र से संबंधित सांख्यिकीय विज्ञान के क्षेत्र में नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण सांख्यिकीविदों के साथ बातचीत में अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम विकसित करने की योजना बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel