सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया है. भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मगध टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. भागलपुर के गेंदबाज विराज ने तीन व आरव दो विकेट चटकाया. जवाब में भागलपुर की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकी. भागलपुर प्रमंडल की शुरुआत काफी खराब रही. ओपनर बल्लेबाज अनय सिंह 10 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गये. वहीं, दूसरे ओपनर रितेश कुमार ने 21 गेंद में दो छक्के की मदद से 18 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन आउट हो गये. भागलपुर से तीन खिलाड़ी लगातार ओवरों में रन आउट होते चले गये. मगध के खिलाड़ियों ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश करते हुए भागलपुर के खिलाड़ियों को अतिरिक्त रन बनाने का मौका नहीं दिया. मगध प्रमंडल के गेंदबाजों ने लगातार ओवरों में एक के बाद एक विकेट प्राप्त कर भागलपुर टीम की कमर तोड़ दी. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह 9:00 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा. जबकि दोपहर एक बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. फाइनल में बुधवार को तिरहुत व मगध प्रमंडल की टीम खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

