भागलपुर. जगदीशपुर थाना में एक साल पूर्व दर्ज हत्या का प्रयास मामले में आरोपित मो मुख्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस बीच मुख्तार की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया.
साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार
भागलपुर. जिले की साइबर थाना की टीम ने मुंगेर जिला के पूरबसराय थाना क्षेत्र से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ठग द्वारा युवाओं को आइपीएल में सट्टेबाजी से मोटी रकम दिलाने का झांसा देता था और इसी जरिये ठगी करता था. मामले में पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छानबीन के बाद जानकारी मिली कि ठग मुंगेर जिला का है. जिसके बाद मंगलवार रात मुंगेर पहुंच कर साइबर ठग मो साहब को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि मो साहब से की गयी पूछताछ में उसने अपने गिरोह से जुड़े कई लोगों के नाम भी बताये हैं.सिटी डीएसपी 2 ने की समीक्षा
भागलपुर. विगत एक महीनों में थानों में दर्ज कांड, प्रतिवेदित संगीन मामले और कोर्ट व मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन को लेकर बुधवार को सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. जिसमें सिटी डीएसपी 2 अनुमंडल के थानाध्यक्ष और सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हुए. बता दें कि गुरुवार को सीनियर एसपी समीक्षा भवन में पुलिस जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ क्राइम मीटिंग करेंगे.विशेष अभियान में पांच गिरफ्तार, 120 वारंट निष्पादित
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान कुल 116 वारंट और 4 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में 19 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है. वाहन जांच के दौरान कुल 571 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से कुल 79 हजार रुपये बतौर फाइन की वसूली की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है