10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सिंगल्स में पटना के सक्षम व कटिहार की वैभवी सिंह ने खिताब पर जमाया कब्जा

जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया

भागलपुर जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन बालक व बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला खेला गया.

बालक अंडर-19 सिंगल्स का खिताब पटना के सक्षम वत्स ने जीता. उन्होंने अपने ही जिला के कार्तिक को पराजित किया. बालिका में कटिहार की वैभवी सिंह ने अपने ही जिला की सौम्या को हराकर चैंपियन बनी. बालक डबल्स में मुंगेर के पराग सिंह और पटना के रणवीर सिंह की जोड़ी ने समस्तीपुर के ऋषभ राज व पटना के सक्षम वत्स की जोड़ी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका भागलपुर के मिथिलेश कुमार ने निभायी. जबकि निर्णायक मंडल में प्रणय प्रसून भागलपुर, कृष्ण कुमार कटिहार, आदित्य सिन्हा गया, अंकित राज पटना, दीपक झा कटिहार व मोहम्मद एजाज अहमद पूर्णिया थे.

विजता व उपविजेता टीम को बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जयसवाल, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो तपन कुमार घोष, उपाध्यक्ष डॉ राजीवकांत मिश्रा व एचएफए खान, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव (इवेंट) सत्यजीत सहाय ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान की. मौके पर संघ के कार्यकारी सदस्य एवंसंघ के कोषाध्यक्ष कैप्टन राजेश नंदन, समाजसेवी गौतम कुमार उर्फ बंटी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel