वरीय संवाददाता, भागलपुर
पथ परिवहन निगम परिसर में बने ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक में लाखों रुपये के सामान लगाये गये हैं लेकिन अभी तक ट्रैक के चारों ओर दीवार का निर्माण नहीं हुआ है. जिसके कारण ट्रैक परिसर में लगे कैमरा, लाइट सहित कई सामान को देखने वाला कोई नहीं है. ट्रैक परिसर में बच्चे खेलते हैं, बड़े लोग आकर ट्रैक के पास बैठते हैं. चारदीवारी निर्माण, शौचालय, बोरिंग व शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपये आवंटित करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार को पत्र लिखा गया था लेकिन फाइल मुख्यालय में अटक गयी है. दो से तीन माह हो गये हैं पत्र भेजे हुए. अभी तक राशि की स्वीकृति मुख्यालय से नहीं हुई है.ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक में लगे हैं सीसीटीवी, कैमरा, सेंसर, लाइट व अन्य सामान
ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक में सीसीटीवी, कैमरा, सेंसर, लाइट सहित अन्य सामान हैदराबाद की एक एजेंसी के द्वारा लगाया गया है. इन सामानों की निगरानी के लिए गार्ड तक नहीं है. जिसके कारण सामान को देखने वाला कोई नहीं है. जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि चारदिवारी, पानी की व्यवस्था, शौचालय निर्माण को लेकर राशि स्वीकृति के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. राशि आवंटन होते ही चारदीवारी का निर्माण कार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

