भागलपुर. लखनऊ सिविल एविएशन के पदाधिकारी भागलपुर निवासी प्रतीक बड़ साइबर फ्रॉड से बच गये. मंगलवार को साइबर थाना पहुंच उन्होंने मदद के लिए भागलपुर साइबर पुलिस का धन्यवाद किया. बताया कि उनके साथ लॉजिस्टिक्स के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने का प्रयास किया गया था. उन्होंने लखनऊ से भागलपुर बाइक भेजने के लिए उसे बुक किया था, लेकिन बुक करने वालों ने डिलीवरी देने के नाम पर दोगुना-तीगुना पैसों का पेमेंट करने की मांग करने लगे. उन्हें आशंका हुई कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. तुरंत उन्होंने भागलपुर साइबर थाना से संपर्क कर मदद ली.
पुलिस पदाधिकारियों को सीसीटीएनएस संबंधित दिया प्रशिक्षण
भागलपुर. नये कानून के तहत तकनीकी साक्ष्य और बिहार पुलिस से संबंधित एप आदि को संचालित करने को लेकर मंगलवार को कोतवाली थाना में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना में आयोजित शिविर में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को ई-साक्ष्य, साइबर क्राइम, ई-डीएआर, आइ-रैड, सीसीटीएनएस आदि के संचालन और उसके क्रियान्वयन संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी.रोड रेज में किया जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 12 के पास सोमवार को रोड रेज की घटना में आरोपित टोटो चालक मो कुर्बान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मुंदीचक निवासी सिद्धार्थ सत्या ने इसको लेकर इशाकचक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि सोमवार को वह अपने पिता के साथ बाइक से कोहड़ा गांव जा रहे थे. गुमटी नंबर 12 के पास रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद एक टोटो चालक जबरन बीच में घुसने का प्रयास करने लगा. जिस पर उन्होंने मना किया. जैसे ही फाटक खुला और सारी गाड़ियां आगे बढ़ी उनकी बाइक बंद हो गयी. इस पर टोटो चालक ने गाली गलौज किया और गुमटी पार कर अपनी टोटो रोक दी. जहां पहले से मौजूद उसके दो सहयोगियों ने उन्हें रोक कर उनपर जानलेवा हमला किया. इसकी जानकारी तुरंत डायल 112 को दी गयी. जिस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने टोटो चालक कुर्बान को पकड़ लिया. जबकि उसके दो सहयोगी फरार हो गये.पत्थरबाजी मामले में काउंटर केस दर्ज
भागलपुर. इशाकचक थाना क्षेत्र के व्यायामशाला के पास 13 अप्रैल की रात दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी मामले में कई लोग घायल हो गये. मामले में इलाज कराने के बाद दोनों पक्षों की ओर से इशाकचक थाना में आवेदन दिया गया. एक पक्ष की ओर से छोटू कुमार ने पड़ोसी विजय यादव, लंका यादव, छोटू, लौका यादव, राजकुमारी देवी को नामजद आरोपित बनाया है. दूसरे पक्ष की ओर से विक्की कुमार ने पड़ोसी रामजी यादव, मोनू, राहुल, छोटू आदि पर पत्थरबाजी कर घायल करने का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया है.बबरगंज में दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में केस दर्ज
भागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज के दो अलग-अलग मोहल्ले में पिछले दिनों हुई मारपीट की घटनाओं में केस दर्ज कराया गया है. अलीगंज के रहने वाले श्रीधर प्रसाद तांती ने विगत 11 अप्रैल को हुई घटना को लेकर अपने विपक्षियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. जबकि अलीगंज के ही गुलाबीबाग निवासी सुरेश प्रसाद साह ने अपने विपक्षियों के विरुद्ध मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.बरारी से चोर और हबीबपुर से शराबी गिरफ्तार
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पॉक्सो एक्ट के मामले में दो अभियुक्त, बरारी थाना में दर्ज चोरी कांड के मामले में एक अभियुक्त, हबीबपुर में शराब पीने के आरोप में एक आरोपित सहित विभिन्न कांडों के 8 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. इस दौरान पुलिस ने कुल 847 वाहनों की जांच की, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 1 लाख 34 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.
संपत्ति बंटवारे और कब्जा जमाने के मामले में एसएसपी से गुहार
भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित एक ही परिवार के लोग संपत्ति के बंटवारे को लेकर आमने सामने हो गये हैं. जिसमें से एक पक्ष ने सीनियर एसपी के कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. कौशिक भवन निवासी स्वर्गीय हृदय कांत कौशिक के भारती सेना में कैप्टेन के पद से रिटायर पुत्र अनुपम राहुल अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने गोतिया द्वारा पैतृक संपत्ति पर कब्जा किये जाने और घर के भीतर प्रवेश करने से रोकने की शिकायत की है. बताया कि इस बात का विरोध करने पर उन लोगों के साथ मारपीट कर हंगामा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है