भागलपुरमारवाड़ी काॅलेज में 15 दिन पहले छात्र युवा शक्ति के छात्र नेता व कॉलेज के एक गेस्ट टीचर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इस बाबत मंगलवार को छात्र संगठन के नेता कॉलेज पहुंचे. प्रभारी प्राचार्य व बीसीए शिक्षक वारिस अहमद का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे थे. छात्र युवा शक्ति के तिलकामांझी विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने बताया कि इसी बीच प्राचार्य प्रो शरद चंद्र राय मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. सत्यम ने कहा कि मामले में जांच कमेटी बना दी गयी है, तो कमेटी ने अभी तक रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी है. घटना पांच मार्च को हुई थी. बीसीए के छात्र प्रियांशु यादव ने कहा कि बीसीए शिक्षक वारिस अहमद पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो छात्र संगठन कॉलेज को बंद करायेगा. वहीं, बीसीए डिपार्टमेंट से नोटिस जारी कर बीसीए के छात्र प्रियांशु कुमार व रणविजय कुमार यादव से कॉलेज आइडी व एडमिट कार्ड का कॉपी जमा कराने के लिए कहा है. बीसीए का रिजल्ट
जारी करने की मांग, सौंपा आवेदन
भागलपुरबीसीए के सत्र 2021-24 के सेमेस्टर छह सह फाइनल रिजल्ट जारी करने के लिए छात्राें ने टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक काे आवेदन दिया है. छात्र संजय कुमार शर्मा, हिमांशु कुमार, अंशुमान कुमार, रिशु कुमार, राेहन कुमार सहित अन्य छात्रों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि परीक्षा हाेने से एक माह से ज्यादा समय हो चुका है. अबतक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित विभिन्न आइटी कंपनियां नाैकरी के लिए रिक्ति जारी कर रही हैं. बीसीए पास छात्राें काे भी माैका दिया जोयगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

