10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news चार ठेकेदारों से करवाया जा रहा है कटाव निरोधी कार्य

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच चार ठेकेदारों से लगभग 64 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है.

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच चार ठेकेदारों से लगभग 64 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से 38 करोड़ रुपये की लागत से कट प्वाइंट 125 मीटर में मिट्टी भराई, तटबंध के 242 मीटर में मीटर में सीट पाइलिंग, कंट्री साइड में 242 मीटर में गेवियन जिओ बैग पीचिंग, 10.5 मीटर में चौथा बोल्डर रिवेटमेंट कार्य तथा पिछले वर्ष बाढ़ से ध्वस्त हुए स्पर संख्या आठ का रीस्टोरेशन कार्य 38 करोड की लागत से कार्य करवाया जा रहा है. हालांकि कार्य की प्रगति मात्र 10-15फीसदी है. ठेकेदार जयप्रकाश साह की ओर से स्पर आठ से नौ तक क्षतिग्रस्त रिवेटमेंट 720 मीटर और 600 मीटर में बोल्डर पिचिंग तथा 120 मीटर में जीओ बैग पीचिंग का काम करवाना है. अबतक कार्य 25-30 फीसदी ही हो पाया है.एवरग्रीन कंपनी की ओर से स्पर संख्या नौ के अप स्ट्रीम के लूप में 145 मीटर में बोल्डर पीचिंग का कार्य छह करोड़, 15 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है. ठेकेदार दिनेश कुमार चौधरी की ओर से दो करोड़, 75 लाख रुपये की लागत से स्पर संख्या छह एन का रीस्टोरेशन, स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में रिवेटमेंट का रीस्टोरेशन कार्य कराया जा रहा है. कार्य 83 फीसदी होने की जानकारी दी गयी है. तिनटंगा करारी पंचायत के पूर्व मुखिया गिरिधारी पासवान ने स्पर संख्या आठ के निकट बताया कि कार्य की गति बढ़ा कर युद्धस्तर पर कार्य करने पर ही समय पर कार्य पूरा हो सकता है. विभागीय अभियंता निगरानी सही से करें, तो कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सकेगा.

पीपापुल निर्माण के लिए निकाला जायेगा टेंडर

बिहपुर प्रखंड मुख्यालय से जाेड़ने को हरियो पंचायत अंतर्गत कोसी पार के गांव गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के लिए नदी पर पीपापुल बनेगा. 20 करोड़ की लागत से पीपापुल निर्माण की दिशा में जरूरी सरकारी कार्रवाई के बाद टेडर निकला जायेगा. क्षेत्रीय विधायक इ.शैलेंद्र प्रयास से शुरू सेउपर्यक्त गांव के लोगों, कोसी पार दियारा में जिन किसानों के खेत हैं, उनमें खुशी है. पीपापुल के लिए विधायक ने बीते कई वर्षों से लगे हुए थे. पिछले माह भी उन्होंने बिहार विस में शून्य काल में सरकार व सक्षम मंत्री के समक्ष अपनी मांग को उठाया. विधायक ने कहा कि उपर्यक्त दोनों कोसी कटाव ग्रस्त गांव का वर्तमान में प्रखंड मुख्यालय से कोई सड़क संपर्क नहीं है. विधायक ने यहां कोसी घाट पर पीपापुल निर्माण कराने की मांग सरकार से की थी. विधायक की मांग पर पर राज्य के मंत्री ने सकारात्मक पहल कराने की बात कही थी. विधायक ने बताया कि जल्द ही टेंडर होने के बाद पीपापुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे. दिनेश यादव, रूपेश रूप, इ कुमार गौरव, लालमोहन, सदानंद मंडल, व्यास मिश्र ने विधायक के इस प्रयास को क्षेत्र विकास में अतुलनीय प्रयास बताया. बीते माह आरसीडी/पुल निगम के कार्यपालक व सहायक अनिल कुमार उक्त पीपापुल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel