ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : कृषि विभाग परिसर में स्थित 13 जिलों के लिए रबी व खरीफ फसल के लिए उन्नत किस्म के बीज तैयार करने वाले बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड में अधिक मात्रा में बीज तैयार करने के लिए चार टन पर आवर वाली एक और प्रोसेसिंग मशीन लगायी जायेगी. इसके लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. मार्च तक इस मशीन को लगाकर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित है. वर्तमान में उन्नत किस्म के बीज तैयार करने वाली बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के पास चार टन पर आवर की एक ही मशीन है. इसी मशीन से 13 जिलों के लिए प्रोसेसिंग कर बीज तैयार किया जाता है. अभी इस मशीन से रबी फसल के बीज को तैयार कर जिलों में भेज दिया गया है. अप्रैल से खरीफ फसल के लिए प्रोसेसिंग कर बीज तैयार की जायेगी.
दो मशीन से 10 हजार क्विंटल बीज होगा तैयार
वर्तमान में मौजूद चार टीपीएच वाली मशीन की क्षमता पांच हजार क्विंटल बीज को प्रोसेसिंग करने की है. एक मशीन से एक दिन में लगभग दो सौ क्विंटल बीज तैयार होता है. मार्च में एक और मशीन लग जाने 10 हजार क्विंटल प्रोसेसिंग होकर बीज तैयार होगा. रबी के समय में गेहूं, चना, सरसो व मसूर बीज व खरीफ में धान, मक्का, ज्वार व बाजरा बीज तैयार किया जाता है. यह बीज 13 जिलों से आने वाले फसल से तैयार किया जाता है.
अमृता कुमारी, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

