बैकटपुर गंगापुर बिसौनी रेलवे लाइन के दक्षिण स्थित प्रांगण में दो दिवसीय मासिक संतमत सत्संग का वार्षिक आयोजन सोमवार से भक्तिमय माहौल के साथ शुरू हुआ. कार्यक्रम में कुप्पाघाट आश्रम से गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोद जी महाराज, सुलतानगंज सत्संग मंदिर से पूज्य स्वामी रघुनंदन जी महाराज, स्वामी जवाहर बाबा, बिंदु बाबा, रमेश बाबा, गुरुदेव बाबा सहित कई साधु-संतों ने प्रवचन दिया. प्रवचन के दौरान महात्माओं ने आज के समय में सद्गुरु के बताए मार्ग पर चलने, सत्संग और भजन द्वारा परमात्मा की प्राप्ति का संदेश दिया. कहा कि मन को शांति तभी मिलती है जब व्यक्ति भक्ति के मार्ग को अपनाता है और नियमित सत्संग में शामिल होता है. आयोजन स्थल भक्तिरस में सराबोर रहा. साधु-महात्माओं द्वारा प्रस्तुत आध्यात्मिक कीर्तन, भजन, ग्रंथ पाठ और सत्संग ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति का अनुभव कराया. दूर-दूर के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. पूर्व पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सुबोध साह, विपिन यादव, उमेश शर्मा, उदित मंडल, कुमोद यादव, मोहन पासवान सहित कई ग्रामीण लगातार सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

