13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अमखोरिया की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

प्रखंड क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीडा मैदान में आयोजित विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया

नाथनगरः प्रखंड क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीडा मैदान में आयोजित विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. इसमें अमखोरिया ने फतहपुर टीम को चार विकेट से हराकर कप पर कब्जा कर लिया. जानकारी के अनुसार टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फतहपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 204 रनों का लक्ष्य अमखोरिया टीम को दिया. बल्लेबाजी करते हुए अमखोरिया की टीम ने 15.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब अमखोरिया टीम के काजू को दिया. बल्लेबाज बॉबी ने 87 गेंद में 116 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अंपायर की भूमिका में आशीष कुमार व विरेन्द्र कुमार थे. कमेंटेटर के रूप में अनितेश कश्यप, सुदर्शन व अमरेंद्र मंडल, लवदीप व निरंजन ने रोचक कमेंट्री की. स्कोरर की भूमिका में देवाशीष विक्रम थे. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय मंडल, पूर्व सांसद बूलो मंडल आदि थे. मौके पर विजेंद्र कुमार, रंजन कुमार, देवराज विक्रम आदि उपस्थित थे.

जमुई व बांका टीम के बीच उद्घाटन मुकाबला आज

भागलपुर

बिहार क्रिकेट संघ व भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंगिका जोन के तहत 17 से 28 मार्च तक अंडर-23 अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. उद्घाटन मुकाबला जमुई व बांका टीम के बीच खेला जायेगा.

बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी ने बताया कि अंडर-23 प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. टर्फ विकेट व आउट फील्ड तैयार है. सफेद गेंद से 50-50 ओवर का मैच खेला जायेगा. प्रतियोगिता में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय व जमुई की टीम भाग लेगी. सभी टीमों के लिए मैदान पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह आठ बजे है, ताकि सुबह नौ बजे से मैच शुरू किया जा सके. मैच का टाईशीट इस प्रकारतिथि मैच17 मार्च – जमुई बनाम बांका18 मार्च – जमुई बनाम लखीसराय19 मार्च – मुंगेर बनाम लखीसराय21 मार्च – जमुई बनाम भागलपुर22 मार्च – मुंगेर बनाम जमुई23 मार्च – मुंगेर बनाम भागलपुर25 मार्च – लखीसराय बनाम बांका26 मार्च – भागलपुर बनाम लखीसराय27 मार्च – मुंगेर बनाम बांका28 मार्च – भागलपुर बनाम बांका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel