10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.होल्डिंग टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य हासिल करने में एजेंसी विफल

होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य इस साल भी पूरा करने में नगर निगम की एजेंसी लॉजिकूल विफल रही

भागलपुर

होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य इस साल भी पूरा करने में नगर निगम की एजेंसी लॉजिकूल विफल रही. निगम प्रशासन ने 50 कराेड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य एजेंसी दिया था, लेकिन अबतक 21 कराेड़ ही वसूल सकी. हालांकि, साेमवार काे छुट्टी के दिन भी 28 लाख रुपये वसूल किया है. इस बार 42 हजार हाेल्डिंग टैक्सधारकाें से वसूल किया गया है जबकि, पिछली बार 19 कराेड़ टैक्स वसूली 38 हजार हाेल्डिंग टैक्सधारकाें से की गयी थी. पिछले साल की तुलना में इस साल उनका परफॉर्मेंस कुछ बेहतर रहा है.

एजेंसी रखकर ज्यादा कलेक्शन करने की सोच पर फिरा पानी

नगर निगम ने यह सोच एजेंसी बहाल की थी कि ज्यादा टैक्स वसूली जा सके, लेकिन एजेंसी द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं किए जाने की वजह से निगम की सोच पर पानी फिर गया. जितना टैक्स एजेंसी वसूल कर दे रही है, उसके आसपास निगम टैक्स वसूल कर लेता था. लेकिन, इतना ही टैक्स कलेक्शन कराने के लिए एजेंसी को कमिशन देना पड़ रहा है.

एजेंसी से कलेक्शन कराने के चक्कर में खुद के तहसीलदार के पास काम नहीं

नगर निगम ने एजेंसी के जरिए अधिक से अधिक टैक्स कलेक्शन कर खजाने भरने की सोच की वजह से उनके खुद के तहसीलदार के पास काम नहीं रह गया है. अभी भी तहसीलदार के ऊपरी तौर पर काम करने के लिए मिल रहा है. उन्हें कभी सर्वे में लगाया जाता है, तो कभी कंबल वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. मजे की बात यह है कि एजेंसी के पीछे खर्च करने के बाद भी कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ नहीं पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel