भागलपुर टीएमबीयू में एक अप्रैल से नये सत्र के तहत एलएलएम में होने वाले नामांकन की प्रक्रिया टल गयी है. साथ ही नामांकन की तिथि आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा.
बता दें कि 25 मार्च को एलएलएम में नामांकन के लिए कुलपति की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में नामांकन कमेटी की बैठक हुई थी, इसमें एलएलएम में नामांकन के लिए हरी झंडी दे गयी थी. कुल 35 सीट पर नामांकन होना है. कमेटी के निर्णय होने के बाद एक अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही थी.
दूसरी तरफ इंटर का रिजल्ट आने से करीब एक माह होने जा रहा है, लेकिन इंटर पास कर चुके छात्र-छात्राएं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी लेने विवि पहुंच रहे हैं. यही हाल एलएलएम में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की भी है, लेकिन इस संबंध में छात्र-छात्राओं को विवि के अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होनी है.एजेंसी बहाली को लेकर प्रक्रिया चल रही है. एजेंसी को लेकर कमेटी की हुई बैठक में लिये गये निर्णय से कुलपति को अवगत कराया गया है. कुलपति के निर्देश के बाद ही इस दिशा में आगे की प्रक्रिया होनी है. प्रो बिजेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

