टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में प्रथम मेधा सूची से 25 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा. नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन 26 सितंबर से पीजी विभागों में आरंभ होगा. डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह ने कहा कि प्रथम मेधा सूची से नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों का दावा नहीं माना जायेगा. उन्होंने बताया कि दूसरा मेधा सूची 27 सितंबर को पीजी विभागों में जारी की जायेगी. इसी सूची से चार से 10 अक्तूबर तक नामांकन लिया जायेगा.
पत्रकारिता कोर्स में नामांकन के लिए 25 तक आवेदन
टीएमबीयू के पीजी हिंदी में संचालित पीजीडीजेएमसी (पत्रकारिता कोर्स) में नामांकन के लिए 25 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. जबकि जांच परीक्षा पांच अक्तूबर को होगी. इसे लेकर पीजीडीजेएमसी की निदेशक ने सूचना जारी की है. कोर्स में आवेदन के लिए स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में किसी भी विवि या टीएमबीयू एकेडमिक काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री हो. साथ ही 50 फीसदी अंक प्राप्त होना चाहिए. अभ्यर्थी को स्नातक स्तर पर भाषा पत्र में कम से कम 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. विज्ञान एवं वाणिज्य की आईएससी-आईकॉम परीक्षा के अनिवार्य भाषा पत्र में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

