13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर अपर मुख्य सचिव ने की समीक्षा

भागलपुर की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मई में किया जायेगा

भागलपुर

भागलपुर की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मई में किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल दिनेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

जिलाधिकारी ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता आठ से 11 मई व तीरंदाजी प्रतियोगिता चार से सात मई तक आयोजित जायेगी. तीरंदाजी प्रतियोगिता सैंडिस कंपाउंड स्थित मुख्य मंच के सामने व बैडमिंटन प्रतियोगिता का इंडोर स्टेडियम होगी. दोनों प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के 64-64 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रत्येक खेल के लिए 19-19 सपोर्ट स्टाफ, तीरंदाजी के लिए 25 टेक्निकल पदाधिकारी एवं बैडमिंटन के लिए 42 टेक्निकल पदाधिकारी भागलपुर आयेंगे. दोनों खेल के लिए एक-एक कंपटीशन मैनेजर व एक-एक चीफ डी मिशन भी आयेंगे. इसके अलावा राज्य मुख्यालय एवं केंद्र से लगभग दस पदाधिकारी भी आयेंगे. बैठक में खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार, नगर आयुक्त प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

आवासन, भोजन व वाहन की व्यवस्था की गयी

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी के लिए आवासन, भोजन एवं वाहन की व्यवस्था की गयी है. महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. बैडमिंटन कोर्ट पर पर्याप्त रोशनी एवं एसी की भी व्यवस्था की जा रही है. बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग कमेटी बनायी गयी है. खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है.

आयोजन स्थल का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. सबसे पहले सैंडिस कंपाउंड स्थित मुख्य मंच के सामने मैदान का जायजा लिया. यहां उबड़ खाबड़ जमीन को समतल करने का अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया. यहां से इंडोर स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगण व एसी लगाने का भी निर्देश दिया. वहां से सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन पहुंचे. यहां भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम पहुंचे. कहा कि विभाग के स्तर से स्टेडियम में जो कमी है, उसे पूरा किया जायेगा. इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारी को भी निर्देश दिये.

वॉलीबॉल के लिए बनेगा इंडोर स्टेडियम

अपर मुख्य सचिव निरीक्षण के क्रम में वॉलीबॉल कोट को भी देखा. उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उसी जगह पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजे, ताकि इस दिशा में काम तेजी से किया जा सके. वाॅलीबॉल संघ के अधिकारी नील कमल राय ने बताया कि स्टेडियम की मांग पूर्व से की जा रही थी. इस बाबत अपर मुख्य सचिव व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने भरोसा दिलाया है कि वॉलीबॉल खेल के लिए उसी जगह पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा, जो अपडेट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel