भागलपुर पटल बाबू रोड स्थित होंडा शोरूम के संचालक ने घोघा-सन्हौला रोड स्थित टीवीएस शोरूम के संचालकों के विरुद्ध करीब 32 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. मुंदीचक निवासी संचालक अमित कुमार के लिखित आवेदन पर तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया है. आवेदन में अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि घोघा-सन्हौला रोड स्थित टीवीएस शोरूम के संचालक कहलगांव निवासी विभाष कुमार और उनके भाई प्रभाष कुमार ने पांच जुलाई 2022 को उनसे बाइक बेचने के लिए फेस्टिवल काउंटर खोलने का अनुरोध किया. कहा कि उक्त काउंटर उनकी भाभी के नाम से होगा, जिसके सारे काम और देखरेख वह खुद करेंगे. इसके बाद 12 जुलाई 2022 से लेकर 28 अक्तूबर 2024 तक उक्त काउंटर से कुल 251 बाइक विभिन्न तिथि में बिक्री की गयी. जिसका कुल रकम 2 करोड़ 12 लाख एक हजार 872 रुपये है. जिसमें से उक्त लोगों ने 207 गाड़ी का 1 करोड़ 67 लाख 38 हजार 200 रुपये जमा किया गया, पर शेष बची 44 गाड़ियां जिनका मूल्य 44 लाख 63 हजार 672 रुपये सहित रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के कुल 7 लाख 31 हजार 535 रुपये कुल 51 लाख 95 हजार 207 रुपये काफी तगादा करने के बावजूद बकाया राशि नहीं दी गयी. जिससे उन्हें यकीन है कि उक्त आरोपितों के द्वारा षड़यंत्र कर उनकी कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर गबन कर लिया गया है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू पासवान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एसआइ संजय कुमार को दी गयी. केसकर्ता ने मामले में कई दस्तावेज मुहैया कराये हैं. जिनकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

