भागलपुर – बरारी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक में एचएम पर एसएलसी निर्गत करने के एवज में पांच सौ रुपये लेने का मामला सामने आया है. इस बाबत मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल था. वीडियों में एचएम और स्थानीय लोगों के बीच एसएलसी देने को लेकर विवाद हो रहा है. इसी वीडियो में छात्रों और अभिभावकों द्वारा बताया गया कि एचएम एक एसएलसी के एवज में पांच सौ रुपये लेते हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. दूसरी तरफ वायरल वीडियो जिला शिक्षा पदाधिकारी के संज्ञान में भी आया है. उन्होंने मामले में जांच का आदेश दिया है. एचएम ने कहा, डीपीओ साहब के जाने के बाद ही गायब हो गया एसएलसी का वॉल्यूम एचएम दिनेश कुमार मंडल ने कहा कि 11 अप्रैल को उनके विद्यालय में निरीक्षण करने मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ आनंद विजय पहुंचे थे. उन्होंने निरीक्षण किया, जो उन्होंने पूछा उसका जवाब दिया गया. उनके जाने के बाद उनके टेबल पर रखा टीसी वाला वॉल्यूम गायब हो गया. उनको लगा की डीपीओ साहब ही वॉल्यूम लेकर गये होंगे. टीसी नहीं रहने के कारण वे टीसी दे नहीं पा रहे थे. एचएम ने बताया कि उन्होंने डीपीओ साहब से वॉल्यूम के बाबत उनसे पूछा तो पता चला कि उन्होंने नहीं लिया है. वह मामले में एफआइआर करवाने के लिए कल आवेदन देंगे और वरीय पदाधिकारियों को भी मामले की जानकारी देंगे. डीपीओ ने पूछा स्पष्टीकरण 11 अप्रैल को डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना आनंद विजय द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सामने आयी अनियमितता की बाबत एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है. 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ के निरीक्षण में बात सामने आया है कि विद्यालय में रूटीन का पालन नहीं किया जा रहा है. निर्देशानुसार घंटी भी नहीं बजायी जाती है. पूछाताछ के क्रम में एफएलएन किट के संबंधित जानकारी नहीं दी गयी. कैशबुक संधारित नहीं पाया गया. बैंच डेक्स बेतरतीब लगा हुआ था. अभिभावक द्वारा बताया गया कि एसएलएसी के नाम पर पांच सौ रुपये वसूल की जाती है. सभी छात्रों से आइकार्ड के नाम पर प्रत्येक से 30 रुपये की वसूली की गयी और बच्चों को आइकार्ड भी नहीं दिया गया. एचएम का शिक्षकों पर कोई नियंत्रण नहीं है और वह स्वयं विद्यालय में तंबाकू का सेवन करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है