संवाददाता, भागलपुर
चोरी के सात मोबाइल के साथ बरारी थाना पुलिस ने मुस्तफापुर निवासी मो साजन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी मिली है कि दो दिन पहले ही मुस्तफापुर की एक महिला के घर से चार मोबाइलों की चोरी हो गयी थी. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की और साजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की. इस दौरान साजन के घर से कुल सात मोबाइल बरामद किये गये. बरारी के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

