वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएनबी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के बैनर तले गुरुवार को नये विद्यार्थियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो दीपू महतो, डॉ राजीव सिंह, डॉ राधा कुमारी एवं एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति आशुतोष सिंह तोमर, राजीव रंजन एवं खुशी कुमारी संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किये.मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थी से रेगुलर क्लास करने की अपील की. साथ ही कहा कि कॉलेज को ऑटोनॉमस का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. छात्र नेता आशुतोष सिंह तोमर ने कहा कि टीन एज में छात्रों को नेगेटिव चीजें ज्यादा आकर्षित करती हैं. कॉलेज में प्रवेश के साथ ही कई छात्र गलत संगति में पड़ कर नशे आदि के चक्कर में फंस जाते हैं. ऐसी चीजों से बचें. बेहतर शिक्षा और संस्कार छात्रों को बढ़िया इंसान बनाता है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, कविता पाठ किया. मौके पर कुणाल पांडे, हैप्पी आनंद, राजा यादव, अमन राय, सृष्टि, प्रभाकर मंडल, सोहन शुभम, शिवसागर, अवनीश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

