मारवाड़ी कॉलेज में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने एबीवीपी के तत्वावधान में शुक्रवार को कैंपस में प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने प्राचार्य को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंप कर विभिन्न समस्याओं से निदान की मांग की है. बताया कि कई छात्रों को सत्र 2023-27 में इंटर्नल परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया है जबकि ऐसे छात्रों ने परीक्षा दी थी. सत्र 2024-28 और 2025-29 के स्टूडेंट्स को अब तक कॉलेज द्वारा आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. छात्रों ने पुस्तकालय परीक्षा और अन्य समस्याओं को उठाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. कहा कि कॉलेज में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं है, जिससे उनलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्रों का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष शिवम तिवारी, काॅलेज मंत्री आशीष कर रहे थे. दोनों ने कहा कि कॉलेज में कई तरह की समस्याएं है. दूसरी तरफ समस्याओं के प्रति कॉलेज प्रशासन का रवैया टाल मटोल वाला रहता है. मौके पर सृष्टि भारती, ऋषि महतो, प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय, शिवम, अंश, कन्हैया, दक्ष, यथार्थ, हिमांशु, प्रणव, अभिषेक व अन्य भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

