सितंबर 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फाइनल परीक्षा का परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर है. इस साल देशभर में कुल 11,466 परीक्षार्थी सफल होकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं. इसी कड़ी में छोटी खंजरपुर निवासी जयनंदन प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह ने सफलता प्राप्त की है. उनके घर में खुशी का माहौल है. बता दें कि अभिषेक को यह सफलता दूसरी बार में मिली. उन्हे कुल 158 अंक प्राप्त हुए है. दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

