सुलतानगंज गनगनियां के शिवम् कुमार (18) ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसे घर से बाहर बुला कर मारपीट व फायरिंग की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी. आवेदन में शिवम् ने बताया कि घटना तीन दिसंबर की है. शाम के समय एक आरोपित ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और कहा कि कुछ जरूरी बात करनी है. जैसे ही वह बाहर निकला, आरोपित के साथ मौजूद 10–12 लोगों ने उसे घेर लिया. एक आरोपित ने गोली मारो कह कर उकसाया, जिसके बाद दो-तीन लोगों ने कट्टे के पिछले हिस्से से वार किया, जबकि बाकी आरोपितों ने लाठी-डंडे व तेज धार वाले हथियारों से उसके सिर समेत शरीर पर लगातार प्रहार किये. पीड़ित के अनुसार मारपीट के बाद आरोपितों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया और गले से चेन छीन ली. शोरगुल सुनकर उसका बड़ा भाई सत्यम कुमार बाहर आया और बीच-बचाव करने लगा, लेकिन आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान एक आरोपित ने गोली चलायी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद सत्यम कुमार ने डायल 112 पर फोन किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिवम् को रेफरल अस्पताल ले गयी. हालत गंभीर होने पर उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपित किसी भी समय परिवार पर जानलेवा हमला कर सकते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा मामले की जांच की जा रही है.
लड़की को गायब करने के आरोप में केस दर्ज
नारायणपुर भवानीपुर थानान्तर्गत एक गांव के पीड़ित परिवार ने लड़की के गायब कर देने की बात कह पुलिस को आवेदन दिया है . थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में चौहद्दी गांव के पुरुषोत्तम सिंह का पुत्र सौरव कुमार, सौरव की मां, उसके चाचा राजीव सिंह, भाई चंदन कुमार पर बेटी को गायब कर देने व उसको गलत रास्ते पर ले जाने के लिए मजबूर करने, गाली-गलौज करने व सौरव के साथ लड़की भगाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

