संवाददाता, भागलपुर
बांका के योगीडीह दुधारी गांव के बटेश्वर राउत के पुत्र 32 वर्षीय मिथुन राउत ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली है. मिथुन की मौत इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच मायागंज में बुधवार की सुबह हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि मृतक के पिता ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. मृतक के पिता के अनुसार मंगलवार को उसका पुत्र सब्जी खरीदने हाट गया था. वहां से लौटने के बाद 3.30 बजे उसकी हालत काफी खराब हो गयी थी. जब उससे परिजनों ने पूछा, तो उसने बताया कि अनाज में देने वाली दवाई खा ली है. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी और उसे बेहतर इलाज के जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

