थाना क्षेत्र के सलेमपुर सैनी गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के बहियार में महिला का शव कुआं में उपलाता हुआ बरामद हुआ. महिला की पहचान सलेमपुर सैनी गांव निवासी मो शकुल अली के 30 वर्षीय पुत्री समीना खातून के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह ग्रामीण बहियार में खेती देखने एवं शौच के लिए गये, तो देखा कि अंबिका मंडल के खेत में कुआं में महिला का शव है. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. जांच में पॉकेट से मोबाइल बरामद किया गया. एसएफएल की टीम जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने को बताया कि समीना गुरुवार की रात लगभग आठ बजे खाना बनाने के बाद किसी से फोन पर बात करते हुए घर से वाहर गई थी, जो वापस नहीं आई. पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल की जांच के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा. बताया जा रहा है कि उसकी शादी साल पहले गंगा पार खरीक में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही समीना अपने मायके आई, तो दूबारा लौटकर अपने ससुराल नहीं गई. उसकी मां का निधन पहले हो चुकी है और उसका कोई भाई नहीं है. चार बहनों में वह सबसे छोटी थी. मायके में अपने बूढ़े बाप के साथ रहती थी. इस संदर्भ में कहलगांव थानाध्यक्ष श्यामल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मोबाइल के कॉल डिटेल आने का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

