कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को शहर के सभी गंगा तट बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मुसहरी घाट, बरारी लंच घाट, बरारी सीढ़ी घाट व पुल घाट पर सुबह से ही गंगा स्नान के लिए जनसैलाब उमड़ा. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर तट पर ही पूजा-अर्चना की और दीपदान किया. कार्तिक पूर्णिमा पर शहर में कहीं भगवान सत्यनारायण की पूजा, कहीं भजन संध्या, तो कहीं दीपोत्सव हुआ.
आदमपुर के नवीन कुमार ने बताया कि उनके यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है. वहीं मुर्तुजाचक के अधिवक्ता मुकेश ठाकुर के आवास पर भी पूजा हुई. इस पूजा में वयोवृद्ध सेवानिवृत्त सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक ठाकुर, चंचला रानी समेत पड़ोसी परिवार भी शामिल हुई. भगवान सत्यनारायण की कथा सुने. भगवान सत्यनारायण की पूजा उनके कई मित्रों के यहां भी हुई.
गंगा स्नान के लिए पहुंचे बांका, गोड्डा, दुमका व जमुई के लोग
राणी सती मंदिर में देव दीपावली का आयोजन
श्री दादी सेवा समिति की ओर से राणी सती मंदिर चुनिहारी टोला में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनायी गयी. इस दौरान दीपोत्सव मनाया गया. राणी सती दादी जी का गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा फूल से भव्य शृंगार किया गया. इस दौरान महाआरती हुई. कार्यक्रम प्रभारी मनोज चूड़ीवाला, अध्यक्ष अनिल खेतान, महामंत्री ओमप्रकाश कनोडिया, पंकज जालान, रमेश झुनझुनवाला, अरविंद चिरानिया, नीरज भिवानीवाला, निगम खेमका, दीपक नवलगड़िया, अनीता सरिया, सीमा झुनझुनवाला, अरुण झुनझुनवाला आदि शामिल हुए. इस दौरान भोग लगाया गया और फिर प्रसाद वितरण किया गया. दीपोत्सव में अनिता देवी, इंदू देवी, मोनू देवी, शांता देवी, ममता देवी आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

