22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. लोक आस्था के महापर्व छठ पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर सुलतानगंज में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर सुलतानगंज में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शुक्रवार को गंगा तट पर चौथे दिन सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, जब हजारों की संख्या में व्रती और श्रद्धालु स्नान कर पवित्र जल लेकर अपने घरों को रवाना हुए. देवघर, कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर, शंभूगंज, लक्खीसराय, जमुई और मुंगेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु सुबह से ही वाहन, बस और ट्रेन से सुलतानगंज पहुंचे. इससे नगर की मुख्य सड़कों और गलियों में भीड़ के कारण कई जगहों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. पुलिस बल ने यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के आगे व्यवस्था थोड़ी धीमी पड़ गई. भीड़ के चलते गंगा घाटों पर फिसलन की स्थिति भी बनी रही. कई श्रद्धालुओं ने घाटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर पर्व को लेकर सुलतानगंज के बाजारों में भी चहल-पहल का माहौल है. जगह-जगह अस्थायी दुकानों की कतारें लग गई हैं, जहां नारियल, सूप, डाला, नींबू और टाभा जैसी पूजन सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है. नहाय-खाय के लिए शनिवार को कद्दू की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया. गोल कद्दू 70 से 100 रुपये किलो और लंबा कद्दू 50 से 70 रुपये किलो तक बिका. कद्दू खरीदने वालों की भीड़ देर शाम तक बाजारों में जुटी रही. वहीं सैकड़ों कांवरिया गंगाजल भरकर बाबाधाम को पैदल प्रस्थान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel