– नववर्ष स्वदेशी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व 30 व 31 मार्च को लाजपत पार्क में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2082 व श्री रामनवमी के अवसर पर रामनवमी महोत्सव सह नववर्ष स्वदेशी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डॉ अर्जित चौबे ने बताया कि भारतीय नववर्ष आयोजन समिति श्री राम कर्मभूमि न्यास का प्रकल्प है उसके द्वारा भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं रामनवमी को मनाना. सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन करना तय हुआ है. जिसमें रंगोली द्वारा विश्व कीर्तिमान भी बनाया जायेगा. न्यास द्वारा वर्ष 2022 में लाजपत पार्क में प्रभु श्री राम चंद्र जी का 5 लाख से अधिक रंगीन दीपक से छवि तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था जिसका विमोचन तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं बिहार के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया था.डॉ अर्जित चौबे ने कहा कि रूप में बिहार के मंत्रीगण, विधायक, सांसद व विशिष्टजन आमंत्रित हैं. साथ ही कई क्षेत्रीय कलाकार व आम जनमानस भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. स्थानीय कलाकारों द्वारा जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में भगवान राम को उकेरा जायेगा. जो लाखों दीयों से सुसज्जित होगा. भागलपुर वासियों द्वारा भव्य आरती और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या भी आयोजित है. स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, रूप सज्जा, गायन, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं भी दोनों दिन आयोजित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है