13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सुलतानगंज : बासा पर सो रहे अधेड़ की पीटकर हत्या, शव पानी में फेंका

थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत स्थित पुरानी मोतीचक में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी.

थाना क्षेत्र के महेशी पंचायत स्थित पुरानी मोतीचक में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बासा पर सो रहे अधेड़ को ईंट, लाठी और हथियार से पीटकर मार डाला और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को ईंट भट्टा के पास बाढ़ के पानी में फेंक दिया. मृतक की पहचान पुरानी मोतीचक निवासी जयप्रकाश मंडल (60) के रूप में की गयी.

सुबह मचान के पास दिखा खून, पानी में मिला शव

मृतक के छोटे भाई संजय कुमार मंडल ने बताया कि जयप्रकाश का वैवाहिक जीवन सुखद नहीं रहा था. शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी पत्नी छोड़कर चली गई थी. तब से वह अकेले ही बासा पर रहकर जीवन यापन कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह जब परिजन रोज की तरह लगभग पांच बजे उन्हें देखने पहुंचे, तो वह बासा पर नहीं थे. मचान के समीप खून से सना ईंट देखकर परिजन दहशत में आ गए. ग्रामीणों की मदद से आसपास खोजबीन की गई तो पास ही बाढ़ के पानी में खून से लथपथ शव बरामद हुआ.

हत्या को लेकर ग्रामीण लगा रहे अलग-अलग कयास

ग्रामीणों के अनुसार मृतक शांत स्वभाव के थे और उनका किसी से सीधा विवाद भी नहीं था. बावजूद इतनी निर्मम हत्या से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. दबी जुबान कुछ लोग अवैध संबंध को कारण, तो कुछ जमीन विवाद या किसी गलत गतिविधि को देख लेने को वजह मान रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. इधर, मृतक को हाल ही में बाढ़ सहायता राशि मिली थी, जिससे लूटपाट की नीयत से हत्या किए की भी चर्चा है.

जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्क्वायड से मिले सुराग

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. जांच के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर छुपाकर रखी गई चप्पल बरामद की है. माना जा रहा है कि यह हत्या में शामिल अपराधियों की हो सकती है. पुलिस ने बताया कि हत्या ईंट, लाठी व भोथरे हथियार से कुचल कर की गई है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel