कहलगांव शिवनारायणपुर-पीरपैंती रेल खंड पर रविवार की सुबह धुलियान पैसेंजर ट्रेन से कट कर एक युवती की मौत हो गयी. युवती की पहचान शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी के भवेश तांती की पुत्री काजल कुमारी (12) रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि रेलवे लाइन के बगल में घर होने से युवती ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी. आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह शव को अपने साथ ले गये.
अचेत अवस्था में सड़क किनारे मिली महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
गोराडीह थाना क्षेत्र के सोनूडीह व खरामा के बीच सड़क किनारे एक महिला को ग्रामीणों ने अचेत अवस्था में देखा गया. महिला की पहचान नहीं हो पायी. महिला की उम्र करीब 45 वर्ष बतायी जा रही है. महिला के शरीर पर जले और जख्म के निशान थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर को दी. एंबुलेंस से उसे पीएचसीमें भर्ती कराया गया. ग्रामीणों का कहना था, कुछ देर पहले वहां एक टोटो रुकी थी. शायद टोटो से सुनसान जगह देख कर महिला को फेंक दिया गया होगा. पुलिस ने बताया कि होश में आने के बाद ही मामले की जानकारी चल पायेगी.चोरी के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार
जगदीशपुर सन्हौला मोड़ के समीप से जगदीशपुर पुलिस ने चोरी किये गये ट्रैक्टर के पार्ट्स के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टिकानी के ब्रह्मदेव साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.लड़की लापता, मामला दर्ज
कहलगांव रसलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव से एक लड़की के तीन दिनों लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की की मां ने रसलपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन कहा कि लड़की तीन दिन पहले सहेली से मिलने की बात कह कर घर से बाहर गयी, जो अब तक लौटकर नहीं आयी है. मां ने सहेली पर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है