कोर्ट एरिया टीएन सिंह रोड स्थित अपार्टमेंट में श्रीकृष्णा कलायन कला केंद्र की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. निदेशक श्वेता सुमन एवं हरीश सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसमें वरिष्ठ कवियों ने कविता का पाठ किया. कार्यक्रम का समापन भंडारा के साथ हुआ. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ अचल भारती ने की, तो मुख्य अतिथि मेयर डॉ बसुंधरालाल व विशिष्ट अतिथि कथा काव्य धारा के संपादक उमाकांत भारती थे. कहलगांव से सपना चंद्रा, विकास चंद्र, सुनील कुमार पटेल, संगीतकार कपिलदेव कृपाला, देवघर से उद्देश्य रवि, बेलहर से जयकृष्ण कुमार, अभय भारती आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया. मंच का संचालन प्रो नवीन निकुंज ने किया. कपिल देव कृपाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं श्वेता सुमन ने भगवान चित्रगुप्त पर आधारित कविता का पाठ किया. सुनील कुमार पटेल ने पुराने गांव की स्थिति का सुंदर चित्रण किया. अंगिका विभाग के डॉ अनिल कुमार ने भगवान चित्रगुप्त की महिमा का बखान किया. युवा कवि जय कृष्ण कुमार, मिथिलेश एवं डॉ नवीन निकुंज ने चित्रगुप्त की महत्ता पर प्रकाश डाला. भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, झारखंड संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा, अनिल ठाकुर, गोविंद अग्रवाल, तरुण घोष, शांतनु गांगुली, डॉ अशोक सरकार, पवन मिश्रा, डॉ ईशान सिन्हा, चन्दन सहाय, प्रणव दास, अमित पांडेय, छाया पांडेय, माधवी, जय गोपाल , संजीव कुमार दीपू, राजकिशोर, अभिषेक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

