संवाददाता, भागलपुर
तातारपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान के पास एक बुजुर्ग बाढ़ पीड़ित को निशाना बनाते हुए 20 हजार रुपये की छिनतई कर ली. जानकारी के अनुसार, बाढ़ पीड़ित छोटेलाल मंडल राहत स्थल की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोक कर जमीन पर पटक दिया और उनके पास रखे 20 हजार रुपये छीन लिए.छीना-झपटी में छोटेलाल मंडल घायल हो गये जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और पास के गाेलाघाट से शातिर आराेपित विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि मैदान में इन दिनों बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. इसी बीच यह वारदात होने से पीड़ितों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

